

श्री राणा आशुतोष कुमार सिंह
निदेशक
श्री राणा आशुतोष कुमार सिंह, उप प्रबंध निदेशक (ट्रांजेक्शन बैंकिंग और नये नवाचार), भारतीय स्टेट बैंक 1991 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के पद पर बैंक से जुड़े थे और उनके पास रिटेल बैंकिंग, क्रेडिट, मानव संसाधन, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और डिजिटल व ट्रांजेक्शन बैंकिंग में गहन डोमेन विशेषज्ञता, व्यापक ज्ञान और नेतृत्व अनुभव के साथ वित्तीय क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक कार्य का अनुभव है। उन्होंने भारत में कई स्थानों और विदेश (जर्मनी) में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
डीएमडी (ट्रांजैक्शन बैंकिंग और नई पहलें) के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका में, वह वर्टिकल हेड हैं, जिन पर ट्रांजैक्शन बैंकिंग, सरकारी व्यावसायिक संबंधों और नए व्यवसाय व प्रक्रियाओं से जुड़ी पहलों की रणनीति बनाने और उन्हें संचालित करने की जिम्मेदारी है।
पिछले कुछ सालों में उनके कुछ प्रमुख कार्यभार, कॉर्पोरेट सेंटर में उप-प्रबंधन निदेशक (रणनीति) और मुख्य डिजिटल अधिकारी और उप-प्रबंधन निदेशक (एचआर) और कॉर्पोरेट विकास अधिकारी, चंडीगढ़, स्थानीय प्रधान कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक और फ्रैंकफर्ट शाखा, जर्मनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।
वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट हैं और उन्होंने एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई से एमबीए (पीजीईएमपी) किया है। . वे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में भी भाग ले चुके हैं।